Top News

इनाम है या मजाक! PSL में शतक लगाने वाले को मिला हेयर ड्रायर, सरेआम हुई बेइज्जती


इंडियन प्रीमियर लीग के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत भी हो चुकी है. PSL का तीसरा मैच कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से एक-एक शतक लगे. इस हाईस्कोरिंग मैच में कराची किंग्स की ओर से तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विन्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. जिसकी मदद से कराची ने मुल्तान को 4 विकेट से हरा दिया. इसके बाद उन्हें एक ऐसा इनाम दिया गया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.

विन्स को इनाम में क्या मिला, इसके बारे में आगे बताते हैं. पहले मैच का हाल जान लीजिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने कप्तान रिजवान की शानदार शतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया था. रिजवान ने 63 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली थी. जवाब में कराची किंग्स के बल्लेबाज विन्स ने 43 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलवा दी.

कराची किंग्स ने शेयर किया वीडियो, फैंस हुए हैरान

जेन्स विन्स को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इसके बाद कराची किंग्स ने भी विन्स को उनकी शतकीय पारी के लिए सम्मानित किया. टीम के ड्रेसिंग रूम के अंदर हुए इस सम्मान समारोह में उनको पुरस्कार के रूप में हेडर ड्रायर दिया गया. विन्स भी यह इनाम देखकर हंस पड़े. इसका वीडियो कराची किंग्स ने एक्स पर शेयर किया. इस फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जेम्स विन्स को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया! यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा और यूजर इसका मजाक उड़ाने लगे.


फैंस उड़ा रहे मजाक

बता दें कि कराची किंग्स का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस PSL के स्टैंडर्ड पर सवाल खड़े कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान सुपर लीग में सेंचुरी जड़ने वालों को हेयर ड्रायर दे रहे हैं. ये तो मैं भी दे देता. एक यूजर ने लिखा कि अगर कोई गंजा खिलाड़ी होता तो क्या करते? एक अन्य फैंस ने लिखा कि क्या सच में हेयर ड्रायर? लीग का मजाक न उड़ाएं. क्यों फ्रेंचाइजी मालिक सलमान इकबाल आईफोन अफोर्ड नहीं कर सकते?

Post a Comment

Previous Post Next Post