अम्बाला छावनी के चंदपुरा में गोलिया चलने से सनसनी फैल गई है इस वादात में एक 19 साल के युवक को गोली लगी है जिसे वारदात के बाद पीजीआई रेफर किया गया है।
अम्बाला छावनी के चंदपुरा में कल दिनांक 3 अप्रैल को एक युवक पर गोली चलने की सुचना है जिसके बाद युवक को छावनी सिविल अस्पताल में लाया गया प्राप्त सुचना के अनुसार जिस युवक के गोली लगी है वह छावनी के आलु गोदाम का रहने वाला वंश है जिसके प्राईवेट पार्ट पर गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर देखते हुए वंश को पीजीआई 32 चंडीगढ़ रेफर किया गया है
सुत्राें के हवाले से जानकारी मिली है कि घायल वंश
बदमाश अमन बॉन्ड के साथी काका व शिवा का नाम ले रहा है
यह हमला आपसी रंजीश का बताया जा रहा है
युवक वंश को विशु के नाम से भी जाना जाता है ।
एक्टिवा पर बैठा था युवक, पीछे से आकर मारी गोली प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब विशु एक्टिवा पर बैठा था, तभी तीन लोगों ने पीछे से आकर उसे गोली मारी। इसके बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में भागदौड़ भी की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।
वहीं, युवक के रिश्तेदार ने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर पता लगा कि गोली लगी है। विशु की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी।
युवक के बयान दर्ज करेगी पुलिस उधर, पुलिस ने युवक विशु के परिजनों से संपर्क साधा है, ताकि उसके बारे में पता चल सके कि वह क्या करता है, यहां क्यों आया था? क्या किसी से उसकी रंजिश थी? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक टीम को भेजकर घायल युवक के बयान कराए जाएंगे इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
Post a Comment