सुपरस्टार महेश बाबू से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। महेश बाबू को ईडी (ED) ने संमन भेजा है। जी हां, अभिनेता को 27 अप्रैल को हैदराबाद ED ऑफिस में हाजिर होने के लिए समन किया गया है।
खबर के सामने आते ही एक्टर के फैंस भी परेशान हो गए हैं कि आखिर महेश को किस मामने में ईडी ने समन भेजा है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता महेश बाबू को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी की मानें तो महेश बाबू इन फर्मों द्वारा चलाए जा रहे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का प्रचार करने की वजह से जांच के घेरे में हैं। ईडी के सूत्रों का कहना है कि महेश बाबू को साई सूर्या डेवलपर्स के ऐड के लिए 5.9 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था आधिकारिक बैंकिंग चैनलों के जरिए 3.4 करोड़ रुपये और कथित तौर पर नकद में 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे।
Post a Comment