Top News

हिसार एयरपोर्ट का पहला यात्री बन टोहाना निवासी संजीव । एयरपोर्ट अथॉरिटी ने राम पका पहनकर किया स्वागत ।


अयोध्या से हिसार के लिए शुरू हुई पहली फ्लाइट में टोहाना के वार्ड नंबर 5 में रहने वाले संजीव जैन पहले यात्री बने । अयोध्या एयरपोर्ट पर अथॉरिटी ने उनका विशेष सम्मान किया । संजीव अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बनारस और अयोध्या की यात्रा पर गए थे । 
अयोध्या एयरपोर्ट पर उन्हें भगवान श्री राम का पका पहनाया गया और केक काटकर उनके स्वागत किया गया । संजीव जैन ने कहा कि भगवान श्री राम की नगरी से हिसार एयरपोर्ट पर पहले यात्री के रूप में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post