Top News

सोनीपत में मेरठ जैसा कांड, प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत; इस हालत में मिली लाश



सोनीपत के पिपली में सुशांत अंसल सिटी में मंगलवार को अवैध संबंध के चलते दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी व उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।


हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। वारदात के बाद महिला अपने बेटे व बेटी को प्रेमी के घर छोड़कर मौके फरार हो गई है।

पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर पूरे मामले में वीडियोग्राफी कराई और सुबूत जुटाए हैं। पुलिस ने करनाल जिले के निवासी नरेश कुमार की शिकायत पर मृतक की पत्नी कविता, पिपली के चिट्टा मंदिर निवासी दीपक व एक अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चिकित्सकों से पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया।

पुलिस का कहना है कि विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट होंगे। मृतक के पिता नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि संदीप (32) ट्रक ड्राइवर था। उसने करीब दस साल पहले तरावड़ी निवासी कविता से प्रेम विवाह किया था। फिलहाल वह पत्नी, छह वर्षीय बेटे हिमांशु व तीन वर्षीय बेटी पूर्वी के साथ अंसल में किराये पर रहता था। संदीप के दोस्त दीपक कुमार का अक्सर उसके घर पर आना जाना लगा रहता था।

कविता और दीपक के बीच बन गए अवैध संबंध

इस कारण कविता और दीपक के बीच अवैध संबंध बन गए। एक अप्रैल को कविता व प्रेमी दीपक कुमार व उसके तीनों ने गला दबाकर संदीप की हत्या कर दी है और उसके शव को पंखे पर लटका दिया, ताकि सबको लगे कि संदीप ने आत्महत्या की है। बुधवार सुबह दीपक के पिता सोनू व उसकी बहन ने उन्हें बताया कि संदीप ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

10 साल पहले किया था प्रेम विवाह

संदीप ने 10 पहले साल पहले तरावड़ी निवासी कविता के साथ प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद से दोनों सुशांत अंसल सिटी में रह रहे थे। संदीप की दीपक के साथ दोस्ती हो गई थी, इसलिए उसका संदीप के घर आना-जाना लगा रहता था। कुछ समय पहले दीपक ने संदीप की गैर-मौजूदगी में अपना सामान भी उसके घर पर रख लिया था। कविता संदीप के घर से जाते ही दीपक को बुला लेती थी। बार-बार संदीप को फोन करके उसकी लोकेशन पूछती थी ताकि संदीप के आने से पहले दीपक को वापस भेज दे।

कार सवार हमलावरों ने रास्ता रोक युवक को पीटा, मोबाइल भी छीना

गन्नौर के भांवर गांव में कार सवार हमलावरों ने सरढाना गांव के एक युवक पर हमला कर दिया। शिकायत में गांव सरढाना निवासी दीपक ने बताया कि उसकी सगाई भांवर निवासी तन्नू से तय हुई थी। 29 मार्च की रात को तन्नू ने उसे फोन कर बताया कि उसके पिता व भाई उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। तन्नू ने उसे ले जाने के लिए बुलाया।

वह बाइक पर गांव पहुंचा तो एक काले रंग की एसेंट कार ने उसका रास्ता रोक लिया। कार से चार लोग उतरे, जिनमें तन्नू का भाई रौनक, प्रशांत और दो अन्य अज्ञात युवक शामिल थे। उन्होंने दीपक पर हमला किया और उसे गाड़ी में डालकर गांव के स्टेडियम में हाथ-पैर तोड़ दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post