,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और हिसार से अयोध्या जाने के लिए विमान को हरी झंडी दिखाई. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में कई परियोजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरा आपसे वादा रहा है की हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा. ये वादा पूरा होते हम पूरे देश में देख रहे हैं. अब कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा राम जी की अयोध्या से सीधे जुड़ गयी है. बहुत जल्द यहां से दूसरे शहर के लिए भी उड़ान शुरू होगी. आज मुझे देख कर गर्व होता है की भाजपा विकसित हरियाणा और विकसित भारत को लेकर गंभीरता से काम कर रहा है. आज का दिन हम सभी के लिए, देश के लिए और खास करके दलित पीड़ित, वंचित शोषित के लिए तो ये दूसरी दिवाली है. आज बाबा साहब की जयंती है, उनका जीवन, उनका संघर्ष और उनका संदेश हमारे 11 साल के यात्रा का प्रेरणा संदेश बना है. हमारी हर फैसला – नीति बाबा साहब को समर्पित है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमें कभी भूलना नहीं है कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ क्या किया. जब तक बाबा साहब जीवित थे तब तक कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित किया. दो-दो बार उनको चुनाव हरवाया. जब वो जीवित नहीं थे तो कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की. डॉक्टर आंबेडकर संविधान के संरक्षक थे, कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गयी है. कांग्रेस ने देश में वोट बैंक का वायरस फैला दिया. बाबा साहब चाहते थे हर गरीब सर ऊँचा कर के जी सके. लेकिन कांग्रेस ने ST, SC, OBC को सेकंड क्लास सिटीजन बना दिया. कांग्रेस के नेताओं के घर में स्विमिंग पूल में पानी पहुंच गया, लेकिन गांव में नल से जल नहीं पहुंचा.’
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘आज डॉ. बीआर अंबेडकर की 135 वीं जयंती है, जिन्होंने संविधान की रूपरेखा तैयार की है. मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और पूरे राज्य को शुभकामनाएं देता हूं. 14 अप्रैल ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि हम हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान सेवाओं को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं.
Post a Comment