Top News

हरियाणा: जेल में बत्ती हुई गुल, पुलिस ने कैदी को फाल्ट ढूंढने के लिए भेजा, वो दीवार फांद कर भाग गया, बिजली का काम जानता था फरार राकेश




हरियाणा के जींद की जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है. मर्डर के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में बंद यह कैदी बिजली का काम जानता था. रात को जेल की बिजली गुल हो गई थी, जिसे ठीक करने के बहाने उसने सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भागने का प्लान बनाया. पुलिस अब उसे ढूंढने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश तीन साल से जींद की जिला जेल में बंद था. 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था, जिनमें राकेश और सोनू शामिल थे. मुठभेड़ में राकेश के घुटने में और सोनू के पैर में गोली लगी थी, जिससे दोनों घायल हो गए थे.

राकेश पर उचाना के पास रोहतक पुलिस की टीम पर फायरिंग करने के आरोप हैं. रोहतक में हुई ढाई करोड़ की लूट के मामले में आरोपियों को पकड़ने आई रोहतक पुलिस पर राकेश ने फायरिंग की थी और वहां से फरार हो गया था. इस घटना में एक हेड कांस्टेबल संदीप को गोली लगी थी. पुलिस के अनुसार, राकेश पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और लूट के कई मामले दर्ज हैं. 2 जून की रात को जींद सीआईए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद राकेश को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया था. तभी से राकेश जेल में बंद था.

Post a Comment

Previous Post Next Post