Top News

अंबाला के चंदपुरा में किसने चलाई विशु नामक युवक पर गोली और क्यों चलाई गोली ? पुलिस ने पूरे मामले का किया खुलासा।


अंबाला के चंदपुरा में फायरिंग का एक मामला सामने आया था जिसमें एक युवक विशु नाम का घायल हुआ था। इस मामले को पुलिस अभी तक फायरिंग का मामला समझ रही थी । पुलिस को लग रहा था कि युवक को गोली किसी आपसी रंजिश के चलते युवक के ऊपर चलाई गई है लेकिन इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है।

युवक के साथ उसके दोस्त भी थे ।

 आपको बता दे की अंबाला के निकटवर्ती गांव चंदपुरा में दो दिन पहले एक हादसा हुआ था जिसमें एक अंबाला के ही युवक विशु को गोली लगी थी । सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची  ।


पुलिस ने छानबीन की छानबीन में पुलिस को कुछ भी हाथ में नहीं लगा ऐसा लग रहा था कि यह मामला किसी आपसी रंजिश के चलते हुआ है । लेकिन अब पुलिस को जो जानकारी मिली है उसे यह मामला पूरा ही बदल गया है । पुलिस के मुताबिक घायल युवक के साथ उसके दोस्त भी मौजूद थे पुलिस ने जब दोस्तों का पता किया और उनके बयान दर्ज किया तब जाकर इस मामले से पर्दा उठ पाया ।

विधु को गोली खुद से लगी ।

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक विशु के पास हथियार मौजूद था और विधु हथियार से गलत तरीके से छेड़खानी कर रहा था जिसके चलते गोली चली और विश्व को लग गई ।

पुलिस ने बताया कि घायल युवक के ऊपर पहले भी मुकदमे दर्ज है और इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है फिलहाल युवक चंडीगढ़ पीजीआई में है जैसे ही वह वहां से फ्री होगा तो युवक के ऊपर इस केस में भी मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी ।


Post a Comment

Previous Post Next Post