अंबाला में फायर ब्रिगेड की टीम के साथ किसी ने बहुत बड़ा मजाक कर दिया , मजाक ऐसा था कि फायर ब्रिगेड के सदस्य पूरे समय परेशान रहे।
जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम को किसी ने फोन करके बताया कि उनके गांव कपूरी में एक फैक्ट्री में आग लग गई है । सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम रास्ते में जाते समय जिस नंबर से फोन आया था उसे नंबर पर बार-बार फोन मिलाते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया ।
काफी मस्कट और कोशिश करने के बाद जब किसी ने फोन उठाया तो उधर से एक महिला की आवाज आई और उन्होंने बताया कि बच्चों ने गलती से उनका फोन मिला दिया होगा ।
वही फायर ब्रिगेड की टीम जब कपूरी गांव में पहुंची ना तो वहां कोई फैक्ट्री थी और ना ही आग लगी हुई थी । ब्रिगेड की टीम ने बताया कि किसी ने हमारा समय खराब कर दिया यह सीजन का टाइम है कभी ना कहीं आग लगने का खतरा बना रहता है अगर इसी प्रकार हमारा समय खराब होगा तो हम सही जगह पर समय से नहीं पहुंच पाएंगे और दुर्घटना में जान और माल की ज्यादा पानी होने का खतरा बन सकता है ।
फायर ब्रिगेड की टीम में जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर को 112 को दे दिया है उन्होंने बताया कि इस नंबर के ऊपर आगे की कार्रवाई 112 की टीम अमल में लेगी ।
Post a Comment