Top News

ललिता प्रसाद बनाए गए अंबाला कैंट की नगर परिषद के उप प्रधान ।


अंबाला कैंट नगर परिषद की  हाउस मीटिंग बुलाई गई । हाउस मीटिंग के साथ-साथ नगर परिषद के उप प्रधान बनाए जाने पर भी चर्चा हुई । इसके बाद सभी ने ललिता प्रसाद के ऊपर अपना विश्वास जताया लेकिन आजाद उम्मीदवार सुधीर जायसवाल ने इस बात का विरोध किया जिसके चलते वहां माहौल थोड़ा गर्म हो गया। 

उप प्रधान बनाए जाने की बात को लेकर की जाने वाली बहस के बाद वोटिंग के जरिए उप प्रधान बनाए जाने की बात सामने आई । उप प्रधान के लिए वोटिंग करवाई गई जिसमें 33 वोट डाले गए ।  33 वोटो में से 26 वोट ललिता प्रसाद जी के पक्ष में गए 6 वोट सुधीर जायसवाल को मिले और एक वोट इनवेलिड रहा ।

वोटिंग के द्वारा ललिता प्रसाद को उप प्रधान घोषित किया गया जिसके बाद नगर परिषद के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल था।   साथ ही साथ माननीय ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज भी वहां पहुंच गए और उन्होंने चुने गए उप प्रधान ललित प्रसाद को फूल मालाए पहनाकर उनको बधाई दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post