किसानों का भी कहना है कि अनाज मंडी हाईवे पर होने से यहां आस पास में काफी दूर तक कोई खाने पीने की व्यवस्था नहीं तिब्जिसके चलते किसानों ओर मजदूरों को बड़ी दिक्कत हो रही थी ।
किसानों के मुताबिक अब ये कैंटीन खुली है ये सरकार का अच्छा कदम है । जहां 10 रुपए में आज के समय में चाय नहीं आती और यह सरकार हमारे लिए दस रुपए में खाना उपटब्ध करवाएगी । सरकार ने वाकई कबीले तारीफ काम किया है ।
Post a Comment