आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार कारी एजाज आबिद पेशावर में मारा गया. वह युवाओं को ब्रेनवॉश कर आतंकवादी बनाता था. अज्ञात हमलावरों ने मस्जिद के बाहर उसे गोली मारी.
पुलिस के अनुसार, एजाज आबिद अहले सुन्नत वल जमात नाम के संगठन का अहम सदस्य था. साथ ही वह खत्म-ए-नबूवत जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन का प्रांतीय नेता भी था. कारी एजाज आबिद का मौलाना मसूद अजहर से रिश्तेदारी का नाता था और वह भी देवबंदी विचारधारा से गहराई से जुड़ा हुआ था. दोनों ने कई बार एक साथ मंच साझा किया और शुरुआती दिनों में साथ पढ़ाई भी की थी. जानकारी के मुताबिक, एजाज अपने संगठन के जरिए जैश-ए-मोहम्मद के लिए युवाओं को बहकाकर आतंकवादी बनाता था.
ऐसे बनाता था आतंकी
मसूद अजहर की योजना थी कि उसके संगठन में भर्तियां सीधे न हों, बल्कि दूसरे संगठनों के जरिए हों, ताकि नए आतंकवादियों की पूरी जानकारी मिल सके और यह पता चल सके कि वे संगठन के लिए कितने फायदेमंद होंगे. इसके लिए कारी एजाज पहले युवाओं को अपने संगठन के जलसों में बुलाता था. फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश करता था और उन्हें खतरनाक आतंकवादी बना देता था. इसके बाद उन्हें हथियारों और विस्फोटकों की ट्रेनिंग के लिए जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों में भेजा जाता था.
Post a Comment