Top News

महंगाई की मार: पेट्रोल डीजल के बाद गैस के दाम भी बढ़े, 50 रूपया मंहगा हुआ LPG



7 अप्रैल को भारत सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. गैस सिलेंडरों में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी केंद्र सरकार ने की है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है.

800 से 853 में की गैस सिलेंडर

8 अप्रैल से एलपीजी की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी. सरकार की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. पीएमयूवाई लाभार्थियों को जो सिलेंडर अब तक 500 रुपये में मिल रहे थे. वे अब 550 रुपये में मिलेंगे. वहीं गैर लाभार्थियों को मिलने वाली सिलेंडर गैस की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगा ।


कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने लगाया आरोप

खड़गे ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार लूट वसूली कर रही है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ेगी. 503 से यह 553 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी. यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा जरूर करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं. आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है. उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करनी है जो उन्हें गैस के हिस्से में हुआ.

Post a Comment

Previous Post Next Post