अंबाला के मिशन हॉस्पिटल मैं 3 साल पहले हुए गोलीकांड में मारे गए गप्पू की हत्या का आरोपी पिछले 3 सालों से फरार चल रहा था । फरार चल रहे बंटी कौशल नामक आरोपी को अंबाला की CIA 2 की टीम ने 1 अप्रैल को उत्तराखंड के ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है।
बंटी कौशल पर पहले से ही चल रहे है कई केस
पकड़े गए आरोपी बंटी कौशल पर पहले से ही कई केस चल रहे है और तकरीबन 5 केसों के अंदर तो वो हत्या के आरोपों में है ।
Post a Comment