26/11 हमलों का मास्टरमाइंड
पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई हमलों का प्रमुख साजिशकर्ता है. वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने ताज होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, नरीमन हाउस और अन्य स्थानों पर हमला किया था. जिसमें 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे. राणा को इस हमले की साजिश रचने और इसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने का आरोपी माना जाता है. प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया. जहां वह 14 साल की सजा काट चुका था.
Post a Comment