Top News

रोहतक में मंत्री अनिल विज देखे गब्बर अंदाज में। तुरंत मिलाया SP को फोन ओर फिर........


हरियाणा के श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज कल रविवार को रोहतक दौरे पर थे । वहां वे पीजीआई के कैंसर वार्ड में एक भर्ती कार्यकर्ता का हाल चाल जानने पहुंचे ।

जैसे ही मंत्री जी कैंसर वार्ड में पहुंचे तो लोगों की मंत्री जी से मिलने की होड लग गई । हालांकि कई लोग फरियाद लेकर भी मंत्री जी के पास पहुंचे। फरियादियों में एक महिला ने मंत्री जी को बताया कि पुलिस उनकी मार पीट की फरियाद नहीं ले रही है ।

पहले FIR दर्ज करे बाकी काम बाद में 

मंत्री जी ने महिला की फरियाद सुनी तो तुरंत रोहतक SP को फोन मिला दिया । मंत्री जी ने रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को फोन मिला कर आज के आज की महिला की शिकायत पर FIR दर्ज करने को कहा ओर कहा कि बाकी काम बाद में करना पहने आज ही महिला की शिकायत दर्ज की जाए ।

निडर फैसले और तुरंत कार्यवाही 

मंत्री अनिल बी अपने निडर फैसले और तुरंत कार्यवाही के लिए जाने जाते है । उन्होंने पहले भी इसी प्रकार के कई फैसले लिए है । मंत्री जी के दरबार में कार्यवाही तुरंत होती है तभी तो मंत्री जी हरियाणा में ही नहीं पूरे भारत में अपने कार्य को लेकर चर्चित है और लोग मंत्री जी को हरियाणा का बब्बर शेर , गब्बर सिंह कई नामो से जानते है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post