Top News

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया ने रचा महाकीर्तिमान, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी



दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैदान में कदम रखते ही भारतीय टीम (Team India) ने इतिहास रच दिया है।


टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम बन गई है। साथ ही मेन इन ब्लू आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Men in Blue ICC Champions Trophy) का लगातार तीन फाइनल्स खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में सबसे ज्यादा फाइनल्स खेलने वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां फाइनल खेल रही है। टीम इंडिया ने साल 2000, 2002, 2013, 2017 और 2025 का फाइनल खेल चुकी है। इसके अलावा भारतीय टीम ने लगातार तीन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Finals) भी खेला और ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीन फाइनल मुकाबले खेलने वाली बनी पहली टीम

भारत- तीन फाइनल (2013, 2017, 2025)
वेस्टइंडीज- दो फाइनल (2004, 2006)
ऑस्ट्रेलिया- दो फाइनल (2006, 2009)
भारत- दो फाइनल (2000, 2002)

भारत ने 2 बार जीता है खिताब

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का 2 खिताब अपने नाम कर चुकी है। साल 2002 में बारिश की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया था। तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। इसके बाद भारतीय टीम साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में जीतने में कामयाब रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post