Top News

" में आज जैसा हूं मुझे हुड्डा साहब से बनाया " । भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान ।


हरियाणा के श्रम और परिवहन मंत्री अनिल विज ने भूपिंदर सिंह हुड्डा को लेकर बड़ा बयान दिया है । मंत्री जी ने कहा कि आज में जैसा भी हूं वो सिर्फ हुड्डा साहब की वजह से हूं।

मंत्री जी ने बताया कि जब वो 2009 से 2014 के बीच में भाजपा के विधायक दल के नेता थे तो उस समय उनको बोलने नहीं दिया जाता था । उनके माइक बंद कर दिए जाते थे उनको बाहर फेंक दिया जाता था । 


जब उनका माइक बंद कर दिया जाता था तो वो ऊंची आवाज में बोलते थे जिसके कारण आज भी अगर वो कही जन सभा करते है ओर वहां माइक खराब हों जाता है तो वो माइक को साइड में रखवा देते है । उनकी आवाज बिना माइक के भी ऊंची है । 

मंत्री जी ने कहा कि उससे पहले वो एक सीधे साढ़े इंसान थे लेकिन हुड्डा साहब की वजह से वो तेज आवाज में ऊंचा बोलने लगे ।

मंत्री जी ने इस बात का श्रेय हुड्डा साहब को दिया । हालांकि उन्होंने कहा कि nathing personal, हुड्डा साहब मेरे अच्छे मित्र है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post