Top News

शपथ लेते ही एक्शन में अंबाला मेयर शैलजा सचदेवा, शहर में पहुंचते ही कर दिया बड़ा एलान, विभागों में मचा हडकंप


अंबाला.
 पंचकूला में आज सभी नवनियुक्त मेयर और पार्षदों ने शपथ ग्रहण की है, और उसके बाद सभी पार्षद व मेयर ने अपने अपने जिले में जाकर लोगों से मुलाकात की और अपना कार्यभार संभाला है. वहीं अंबाला नगर निगम की बात करें, तो नवनियुक्त मेयर शैलजा सचदेवा अंबाला शहर पहुंची और अभी से एक्शन में भी दिखाई दी हैं. बता दें कि अंबाला नगर निगम पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले, तो सभी नगर निगम में जो भी विभाग हैं. उन सभी का जाकर पूरे तरीके से दौरा किया और उसके साथ ही सभी व्यवस्थाएं जांची है. इसके बाद नवनियुक्त मेयर शैलजा सचदेवा सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता से मिली 

जानकारी देते हुए अंबाला शहर से नवनियुक्त मेयर शैलजा सचदेवा ने बताया कि जिस दिन उन्होंने चुनाव जीता था. उसी दिन से ही अंबाला शहर का कार्यभार संभाल लिया था. उसके बाद से ही नालों की सफाई और सड़कों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, जिसमें यह देखा गया है कि नालों में ज्यादा गंदगी होने के कारण पानी सड़कों पर आ जाता है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले वह बारिशों से पहले नालों की सुचारू रूप से सफाई करवा देंगी, क्योंकि उसके कारण ही हर साल बाढ़ जैसी समस्या लोगों के सामने आती है. उन्होंने कहा कि, जहां तक अधिकारियों की बात है, तो वह आम जनता का कार्य सही ढंग से करेंगे.

वहीं इस दौरान शैलजा सचदेवा के पति व अंबाला शहर से मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने कहा कि अब वह अंबाला शहर में बैठकर जनता के कार्य किया करेंगे, और अधिकारियों को जनता के काम करने पड़ेंगे. उन्होंने वहीं अधिकारियों को पांच करते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी जनता का काम करता हुआ नहीं दिखाई दिया, तो वह जनता के कार्य करवाना जानते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post