जानकारी देते हुए अंबाला शहर से नवनियुक्त मेयर शैलजा सचदेवा ने बताया कि जिस दिन उन्होंने चुनाव जीता था. उसी दिन से ही अंबाला शहर का कार्यभार संभाल लिया था. उसके बाद से ही नालों की सफाई और सड़कों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, जिसमें यह देखा गया है कि नालों में ज्यादा गंदगी होने के कारण पानी सड़कों पर आ जाता है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले वह बारिशों से पहले नालों की सुचारू रूप से सफाई करवा देंगी, क्योंकि उसके कारण ही हर साल बाढ़ जैसी समस्या लोगों के सामने आती है. उन्होंने कहा कि, जहां तक अधिकारियों की बात है, तो वह आम जनता का कार्य सही ढंग से करेंगे.
वहीं इस दौरान शैलजा सचदेवा के पति व अंबाला शहर से मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने कहा कि अब वह अंबाला शहर में बैठकर जनता के कार्य किया करेंगे, और अधिकारियों को जनता के काम करने पड़ेंगे. उन्होंने वहीं अधिकारियों को पांच करते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी जनता का काम करता हुआ नहीं दिखाई दिया, तो वह जनता के कार्य करवाना जानते हैं.
Post a Comment