हरियाणा के नूंह-मेवात में ईद के दिन दो पक्षों में झगड़े की सूचना है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष के बीच जमकर चले लाठी और डंडे चले हैं. यह घटना मेवात जिले के गांव तिरवाड़ा की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना को पुरानी रंजिश की आड़ में ईद की नमाज के बाद अंजाम दिया गया है. मापरीट से पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था.
दरअसल, ईद का त्योहार साल में एक बार आता है. मुस्लिम समाज के लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसके बावजूद कुछ लोग विवाद करने से बाज नहीं आते.
ताजा मामला बिछोर थाना अंतर्गत तिरवाड़ा गांव से संबंधित है. तिरवाड़ा गांव में ईद की नमाज होने के बाद पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी और डंडे चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
हालात नियंत्रण में
इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें एक पक्ष के ज्यादा तो एक पक्ष के कम लोग घायल बताए जा रहे हैं. झगड़े की सूचना पाकर बिछोर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया.
मेवात पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए पुनहाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मारपीट में घायल हुए जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें नल्हड़ अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. मारपीट में घायल हुए मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि हम अपने परिवार के साथ ईद की नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद नौबत बिगड़ गई और मारपीट में तब्दील हो गई.
फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने प्रभावित इलाकों के कार्फी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है.
Post a Comment