Top News

माफ़ कर दो! 2 घंटे में ही लाइन पर आ गईं दरभंगा की मुस्लिम मेयर, जुमे की नमाज पर होली रोकने की दी थी धमकी, अब दें रहीं सफ़ाई



बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने अपने होली वाले बयान पर माफ़ी मांग ली है। उन्होंने अपने बयान 'जुमे की नमाज के लिए होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक लगा देना चाहिए', पर कहा कि उन्हें इसपर खेद है।


मेरी सिर्फ इतनी मंशा थी कि दरभंगा में शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार हो। मैंने ये इसी संदर्भ में बोला था अगर किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो उसपर खेद जताती हूँ।

क्या बोलीं थीं मेयर

बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा है कि रमजान में जुमे की नमाज तो नहीं रुकेगी और न वक़्त बदला जाएगा। हिंदू होली खेलने का समय बदल लें। 2 घंटे के लिए होली रोक दी जाए। मीडिया से बात करते हुए दरभंगा मेयर ने कहा है कि जुमे की नमाज के समय तो किसी सूरत में नहीं बदला जायेगा, ऐसे में होली का समय बदल दिया जाए। 2 घंटे का ब्रेक लगा दो।

मस्जिद से दूर रहना

मेयर अंजुम आरा के बयान पर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि यहाँ गजवा-ए-हिन्द नहीं चलेगा। मेयर ने कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व के होते हैं, ये लोग माहौल ख़राब करते हैं। इस वजह से 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज होगा तो होली पर ब्रेक लगा दीजिये। इस दौरान होली खेलने वाले लोग मस्जिद से भी दूर रहे। मेयर अंजुम आरा ने ये बातें जिला शांति समिति की बैठक से निकलने के बाद कही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post