Top News

'10 पुरुषों से शादी कर सकती हैं उत्तर भारतीय महिलाएं', स्टालिन के मंत्री दुरई मुरुगन की भाषा पर बवाल; बीजेपी का पक्ष क्या?



केंद्र से उलझकर तमिलनाडु की सरकार ने विवाद को नॉर्थ-साउथ की लड़ाई में बदल दिया है। तमिलनाडु के मंत्री खुलकर उत्तर भारतीयों को टारगेट कर रहे हैं, जिसमें दुरई मुरुगन की हालिया टिप्पणी शामिल है।

दुरई मुरुगन ने एक सार्वजनिक संबोधन में ये कहकर विवाद खड़ा किया कि उत्तर भारत में एक परंपरा है जहां एक महिला के कई पति हो सकते हैं। ये बयान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तीन-भाषा फॉर्मूले के कार्यान्वयन को लेकर केंद्र और तमिलनाडु सरकार में विवाद के बीच आया। फिलहाल बीजेपी इस टिप्पणी की निंदा करते हुए तमिलनाडु में सत्तारुढ़ डीएमके और उसकी सहयोगी कांग्रेस को घेर रही है।

तमिलनाडु के मंत्री दुरई मुरुगन की टिप्पणी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन कहते हैं- 'स्टालिन के मंत्री ने जिस तरह की भाषा उत्तर भारतीयों के लिए बोली है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है। सूअर की तरह बच्चे पैदा करने को लेकर इन लोगों की तुलना करना कि उत्तर भारतीय 10-10, 12-12 बच्चे पैदा करते हैं, ये किस तरह की भाषा है। स्टालिन को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।' शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर भी सवाल दागे हैं और कहा- 'वो (एमके स्टालिन) INDI अलायंस के दल भी हैं, जिस गठबंधन में कांग्रेस भी है। कांग्रेस को जवाब देना होगा।'

तमिलनाडु के मंत्री दुरई मुरुगन ने क्या बयान दिया?

तमिलनाडु के मंत्री दुरई मुरुगन हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने बयान दिया- 'हमारी संस्कृति में, एक पुरुष केवल एक महिला से विवाह करता है। हालांकि उत्तर भारत में एक महिला के कई पति हो सकते हैं। कभी-कभी पांच या दस भी। इसी तरह पांच पुरुष एक महिला से विवाह कर सकते हैं। यह उनकी परंपरा है। यदि कोई छोड़ता है, तो दूसरा उसकी जगह ले लेता है।' दुरई मुरुगन ने तमिल का अपमान करने वालों की जीभ काटने की भी धमकी दी।

बीजेपी ने वीडियो शेयर करके हमला बोला

बीजेपी की तमिलनाडु इकाई भी दुरई मुरुगन की टिप्पणी पर हमलावर है। पिछले दिन तमिल बीजेपी के अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए उत्तर भारत के INDI अलायंस के दलों पर हमला किया। बीजेपी इकाई ने लिखा- 'क्या उत्तर भारत के INDI गठबंधन के नेता DMK की ओर से उत्तर भारतीयों की खुलेआम निंदा करने का समर्थन करते हैं?' दुरई मुरुगन का वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया- 'बार-बार, DMK की उत्तर भारतीयों के प्रति गहरी नफरत सामने आई है। DMK के वरिष्ठ मंत्री दुरई मुरुगन ने हमारे उत्तर भारतीय भाइयों और बहनों को सूअर कहकर अपमानित किया है और 'पांच पुरुष एक महिला से शादी करेंगे" जैसी घिनौनी टिप्पणी करके हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाया है।'



Post a Comment

Previous Post Next Post