Top News

ग्रामीणों ने तीनों साधुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पहुंची पुलिस भी बेबस नजर आई, जांच हुई तो सच आया सामने



शनिवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में साधु वेशधारी तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि साधुओं ने बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया।


इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उनकी जमकर पिटाई की गई।

साधुओं को पकड़े जाने और उनकी पिटाई किए जाने की जानकारी मिलने के बाद यूपी डायल 112 के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। हालांकि भीड़ की संख्या काफी अधिक होने के चलते पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आए। बाद में किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया गया।

छुड़ाने के बाद पीआरवी से लेकर पुलिसकर्मी उन्हें थाने पर पहुंचे। थाने पर साधुओं से पूछताछ की गई। पूछताछ करने के बाद उन लोगों की सच्चाई सामने आई। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


यह पूरा मामला सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चांचपारा प्राथमिक विद्यालय के समीप का है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में पढ़ने वाले चार बच्चों को देखकर शनिवार को साधु वेश धारण किए तीन लोगों ने अपनी गाड़ी को रोक दिया।

गाड़ी रोकने के बाद उन लोगों ने एक बच्चे के अपहरण करने की कोशिश की। इस दौरान तीन बच्चे वहां से भाग गए जबकि एक बच्चे को उन लोगों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उसके बाद बच्चे भागते हुए स्कूल में पहुंचे।

स्कूल में पहुंचने के बाद उन लोगों ने प्रधानाध्यापक को इसके बारे में जानकारी दी। प्रधानाध्यापक द्वारा तत्काल इस मामले में 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। इधर बच्चा चोरी की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए।

ग्रामीणों ने तीनों साधुओं को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करना शुरू कर दी। तीनों को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा बताया गया कि "लम्भुआ क्षेत्र के ग्राम चाचापुर में तीन व्यक्ति जो साधु के लिबास में थे और ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के समीप थे, जहॉ पर कुछ कोलाहल होने पर गॉव व आस-पास के कतिपय लोग आ गये। तथा एक बच्चे की मॉ की सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर लिया गया एवं तीनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में पूछ-ताछ हेतु लाया गया। पूछ-ताछ से यह ज्ञात हुआ कि यह तीनों व्यक्ति नोएडा से निकले थे तथा कुम्भ मेला प्रयागराज जाने वाले थे। उनके पास जो गाड़ी थी वह खेरकन सेरखा, हरियाणा मठ के कर्मवीर नाथ पुत्र जवाहर नाथ के नाम पंजीकृत है जिनके द्वारा भी गाड़ी को उक्त तीनों व्यक्तियों को यह गाड़ी दिये जाने की पुष्टि की गयी। जनपद सुलतानपुर में यह तीनों व्यक्ति पिछले रात दिनांक 06.12.2024 को पहुॅचे थे तथा के0एन0आई0टी0 के पास स्थित हनुमान मन्दिर में रात बिताये थे और आज प्रयागराज के लिए निकले थे। इन तीनों व्यक्तियों के परिचय और प्रमाणिकतायें पुलिस के द्वारा सत्यापित की गयीं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया अपहरण के चेष्टा के घटना की पुष्टि नही हो पा रही है, परन्तु सारे पहलुओं गहनता से पुलिस के द्वारा जॉच की जा रही है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post