Top News

'अल्लाहु अकबर' के नारे लगाते हुए विवाह पंचमी की झांकी पर टूटी इस्लामिक भीड़...पथराव और लाठी-डंडे में 14 साल के लड़के से लेकर 72 साल का मोहम्मद तक शामिल


बिहार के दरभंगा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल,राम-जानकी विवाह की झांकी मस्जिद के पास से निकलते समय जिहादी झुंड ने पथराव शुरू कर दिया.इस दौरान इस्लामीक कट्टरपंथियों ने ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चलाई हैं.भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है.

यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गनीपुर तरौनी गांव का है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है.

वहीं, इस घटना के लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि दरभंगा में विवाह पंचमी की झांकी के दौरान विवाद का यह पहला मौका नहीं है. इसी साल धार्मिक झांकी में पथराव की कई घटनाएं हो चुकी हैं. साथ ही इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया की दरभंगा नगर कोतवाली क्षेत्र में राम जानकी मंदिर में विवाह पंचमी के मौके पर पिछले 30 साल से आयोजन होते रहे हैं. इस अवसर पर यहां झांकियां भी निकालते हैं. हालांकि, इससे पहले कभी बवाल नहीं हुआ. इसी क्रम में शुक्रवार को भगवान राम की बारात निकाली जा रही थी.

बताया जा रहा है कि इसी दौरान झांकी जैसे ही पठानटोली मस्जिद के पास पहुंचा, इस्लामिक भीड़ ने 'अल्लाहु अकबर' के नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते इन लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस झड़प में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना में करीब तीन लोग हो गए हैं. वहीं, इस घटना के सूचना मिलते ही दरभंगा एसपी सिटी और एसडीएम सदर ने बवालियों को खदेड़ा. फिलहाल मौके पर शांति तो है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के भपुरा गांव में श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ था. उस समय भी जिहादी झुंड ने झांकी पर पथराव किया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post